गिरफ्तार हो चिटफंड घोटाले में शामिल नेता

(आसनसोल) : बंगाल प्लेटफार्म ऑफ मास आर्गेनाईजेशन की ओर से केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के विरोध मे

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 01:04 AM (IST)
गिरफ्तार हो चिटफंड घोटाले में शामिल नेता

(आसनसोल) : बंगाल प्लेटफार्म ऑफ मास आर्गेनाईजेशन की ओर से केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में रविवार देर शाम नितुरिया प्रखंड के पारबेलिया में रेलवे क्रा¨सग के पास स्थित फाब्ला पार्टी कार्यालय से वामफ्रंट की ओर से जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान माकपा के कानन बिहारी नियोगी ने कहा कि महंगाई रोकने में सरकार नाकाम साबित हो रही है। समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए, न्यूनतम 15 हजार मजदूरी देने की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि सरकार खेत मजदूर सहित असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करे। चिटफंड में निवेश करने वालों की डूबी रकम को वापस करे और इसमें शामिल मंत्री, नेता और अधिकारियों की गिरफ्तारी हो। शिक्षा व्यवस्था का व्यवसायी करण बंद किया जाये, बिजली की दरों को कम करना होगा, सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। जुलूस पार्टी कार्यालय से शुरू होकर सुभाष सेतू और यहां से होकर न्यूकालोनी, पारबेलिया बाजार, कालीमेला सहित अन्य भागों का भ्रमण वापस पार्टी कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ। जुलूस में फाब्ला के सरोज राय, कार्तिक बनर्जी, सुबोध कवि, अनंत कवि, उज्जवल रजक, गौतम चटर्जी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी