क्षेत्र के विकास में सभी का सहयोग जरूरी

(आसनसोल) : रानीगंज खाड़शुली बाजार समिति की ओर से रविवार शाम को श्रीदुर्गा विद्यालय के सभागार में बोरो

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 01:03 AM (IST)
क्षेत्र के विकास में सभी का सहयोग जरूरी

(आसनसोल) : रानीगंज खाड़शुली बाजार समिति की ओर से रविवार शाम को श्रीदुर्गा विद्यालय के सभागार में बोरो चेयरमैन संगीता सादरा व नवनिर्वाचित पार्षदों को संबोधित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान संगीता सादरा ने कहा कि रानीगंज के विकास में सभी के सहयोग की जरूरत है। बिना सभी के सहयोग के यह संभव नहीं हो पायेगा। रानीगंज के लोगों द्वारा जो सम्मान मिल रहा है, उसका मैं सम्मान करते हुए अंचल के विकास का पूरा प्रयास किया जाएगा। पार्षद कंचन तिवारी ने कहा कि काफी आंदोलन व संघर्ष के पश्चात रानीगंज के लोगों को आजादी मिली है,पहले लोग स्वतंत्र होकर अपनी बात भी नहीं कह सकते थे। दशकों से यह इलाका विकास से वंचित रहा। पुरानी बातों को भूलकर अब तृकां अंचल का बिना किसी भेदभाव के विकास करेगी। दिवेंदु भगत ने कहा कि वह इसी इलाके में पले बढ़े और शिक्षा पाए है, आज इसी इलाके में अपने सम्मानीय व साथियों के बीच सम्मान पाकर वह गर्व महसूस कर रहे है। शिक्षक संत कुमार राम ने कहा कि रानीगंज अब नगरनिगम में शामिल हो गया है, इससे अंचल का विकास जरूर होगा, इसके लिए योजनाओं को सही प्रकार से अमल में लाने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र साव ने किया। इस अवसर पर व्यवसायी उज्जवल पातेसरिया, संजय पातेसरिया, हीरालाल, राजकुमार खंडेलवाल, अरुण भरतिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी