स्काउट एंड गाइड ने चलाया सफाई अभियान

जासं, आसनसोल : स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान के तहत आसनसोल रेल मंडल भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र-छ

By Edited By: Publish:Mon, 05 Oct 2015 01:57 AM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2015 01:57 AM (IST)
स्काउट एंड गाइड ने चलाया सफाई अभियान

जासं, आसनसोल : स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान के तहत आसनसोल रेल मंडल भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने रविवार को आसनसोल डुरांड कॉलोनी स्थित रेलवे प्राइमरी स्कूल परिसर एवं कॉलोनी क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान स्कूल की ¨प्रसिपल श्रीमती मधु झा, स्काउट एंड गाइड के अधिकारी मो. जहांगीर हबीब सहित कॉलोनियों के लोगों ने भी बच्चों के साथ सफाई अभियान में भाग लिया। जहांगीर ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को ध्यान में रखते हुए दो अक्टूबर से पूरे देश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत वे लोग भी सफाई अभियान चलाकर बच्चों के साथ-साथ बड़ों के अंदर सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से इंसान की मानसिक और शारीरिक स्थिति संतुलित रहती है। साथ ही विभिन्न प्रकार के रोगों से भी मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने घरों व आसपास की जगह को साफ सुथरा रखें।

chat bot
आपका साथी