जोड़-घटाव में लगा हर आमो-खास

जागरण संवाददाता, आसनसोल : विस्तृत इलाका में फैले आसनसोल महानगरनिगम के 106 वार्डो के परिणाम की जानका

By Edited By: Publish:Mon, 05 Oct 2015 01:57 AM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2015 01:57 AM (IST)
जोड़-घटाव में लगा हर आमो-खास

जागरण संवाददाता, आसनसोल : विस्तृत इलाका में फैले आसनसोल महानगरनिगम के 106 वार्डो के परिणाम की जानकारी भले ही आधिकारिक तौर पर बुधवार को मतगणना के पश्चात होगी। लेकिन शनिवार की संध्या मतदान समाप्त होते ही अपने-अपने वार्ड में जीत-हार को लेकर प्रत्याशी व उनके समर्थकों के साथ-साथ आम मतदाता भी जोड़- घटाव करने लगे हैं। चौक-चौराहों से लेकर गली के नुक्कड़ों पर बस एक ही चर्चा है कि कौन जीत रहा है। रविवार की सुबह से ही विशेषकर चाय दुकानों पर अखबारों को सामने रखकर लोग महानगरनिगम में किसका बोर्ड बनेगा और अगला मेयर कौन होगा इसे लेकर अपना-अपना तर्क देते दिख रहे थे। वहीं सभी अपने चहेते प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं, इसके लिए बकायदा हर किसी के पास आंकड़ों की सूची है कि उनके वार्ड में किस बूथ पर कितना वोट पड़ा उसमें किस समुदाय या जाति या किसी पार्टी या प्रत्याशी के करीबी लोग कितने है, जिसके आधार पर उनके चहेते प्रत्याशी को वोट मिला होगा। आंकड़ों की बाजीगिरी ऐसी कि हर किसी का कहना है कि आंकड़ों के अनुसार संबंधित वार्ड में उनका प्रत्याशी ही जीत रहा है। चूंकि इस बार अधिकांश वार्डो में चतुष्कोणीय मुकाबला है, इसलिए वार्ड स्तर पर कहीं तृकां तो कहीं भाजपा तो कहीं वाममोर्चा तो कांग्रेस की जीत की बात कही जा रही है, आसनसोल में कुछ वार्डो में निर्दलीय भी भारी पड़ते दिख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी