स्कूलों में अध्यक्ष व पीआइइ सदस्यों को मनोनीत करने के निर्देश

संस, बर्नपुर : राज्य सरकार के समस्त हाईस्कूलों में चुनाव या चयनित कर गठित कमेटी भंग कर अब सरकार के न

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 01:20 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 01:20 AM (IST)
स्कूलों में अध्यक्ष व पीआइइ सदस्यों को मनोनीत करने के निर्देश

संस, बर्नपुर : राज्य सरकार के समस्त हाईस्कूलों में चुनाव या चयनित कर गठित कमेटी भंग कर अब सरकार के निर्देश पर चुने हुए अध्यक्ष एवं पर्सन इंडरेस्टेड इन एजुकेशन (पीआइइ) सदस्यों को मनोनीत करने का आदेश स्कूलों को दिया गया है। सरकार की ओर से चुने हुए प्रतिनिधि को ही कमेटी में रखने के आदेश दिए गए हैं।

आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले 27 हाईस्कूलों को कमेटी बनाने का निर्देश एडीआइ कार्यालय द्वारा दिया गया है। मानिक चंद ग‌र्ल्स स्कूल में विधायक तापस बनर्जी, शांति नगर विद्यामंदिर में अशोक रुद्र, रहमतनगर हाईस्कूल में विधायक सोहराब अली, सांता हाईस्कूल में लखन ठाकुर, सुभाष पल्ली विद्यानिकेतन ब्वायज स्कूल में प्रशांत कुमार दे सरकार, रामबांध आदर्श विद्यालय ब्वायज स्कूल में मनोज यादव, सुभाष पल्ली विद्यानिकेतन ग‌र्ल्स में प्रबोध राय, महात्मा गांधी हाईस्कूल में रवि कुमार, बारी विद्यालय हाईस्कूल में दिव्येंदू शाह, नरसिंह बांध हिन्दी हाईस्कूल में रूपक राय, रामबांध आदर्श विद्यालय ग‌र्ल्स स्कूल में मलय सिन्हा, नरसिंह बांध हिन्दी हाईस्कूल में सुजाद हुसैन, शांतिनगर ग‌र्ल्स स्कूल में सुब्रत चक्रवर्ती, डिहिका हाईस्कूल में पवित्र मांझी, नर्सामुंदा जन कल्याण विद्यालय में रंजीत गांगुली, ढक्केश्वरी हाईस्कूल मे राजीव राय, श्री गुरुनानक ग‌र्ल्स हाईस्कूल में चरणजीत सिंह, हीरापुर एमसीटी ब्वायज स्कूल में आशीष ठाकुर, मोहिशीला नोनी गोपाल बालिका विद्यालय में मानस दास, मोहिशीला ग‌र्ल्स कॉलोनी हाईस्कूल में शिवदास चटर्जी, डामरा विधान स्मृति शिक्षा सदन में जितेंद्र तिवारी, जेके नगर हाईस्कूल में अभय उपाध्याय, चेलोद हाईस्कूल में स्वपन नायक, बल्लभपुर रामगोप सराफ विद्यालय में तारक नाथ दे, बक्तार नगर हाईस्कूल में लुईचंद्र सूत्रधर, रोटीबाटी हाईस्कूल में गौतम मुखर्जी, ओल्ड एगरा में सुब्रत मंडल को अध्यक्ष मनोनीत करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी