करंट से मौत

आसनसोल : कुल्टी थानान्तर्गत बराकर स्थित शांतिनगर में मंगलवार की शाम बारिश के दौरान टंगा हुआ कपड़ा उठ

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 01:12 AM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 01:12 AM (IST)
करंट से मौत

आसनसोल : कुल्टी थानान्तर्गत बराकर स्थित शांतिनगर में मंगलवार की शाम बारिश के दौरान टंगा हुआ कपड़ा उठाने गयी राजकुमार देवी (60) की मौत बिजली का करंट लगने से हो गयी। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम आसनसोल जिला अस्पताल में कराया।

राहगीर की मृत्यु

आसनसोल : नेशनल हाइवे दो पर अंडाल मोड़ के पास सड़क पार कर रहे राहगीर की मौत ट्रक के धक्के से हो गयी। मृतक की पहचान बांकुड़ा के छातना स्थित झांटीपहाड़ी निवासी सुभाष राय (55) के रूप में हुई। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया।

chat bot
आपका साथी