पालिका ने ठेकेदार से छीना पार्किंग का काम

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : नगर पालिका उत्तरकाशी रामलीला ग्राउंड में पार्किंग के संचाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 05:41 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 05:41 PM (IST)
पालिका ने ठेकेदार से  छीना पार्किंग का काम
पालिका ने ठेकेदार से छीना पार्किंग का काम

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : नगर पालिका उत्तरकाशी रामलीला ग्राउंड में पार्किंग के संचालन की व्यवस्था ठेकेदार से छीन ली है। पार्किंग की निविदा लेने वाले ठेकेदार ने अनुबंध अनुसार करीब 50 फीसद धनराशि पालिका के खाते में जमा नहीं कराई। अब पालिका ठेकेदार के खिलाफ वसूली की कार्रवाई करने जा रही है।

नगर पालिका उत्तरकाशी में पार्किंग स्थल न होने के कारण यात्रा सीजन में वाहनों की पार्किंग रामलीला मैदान में की जाती है। जिसका नगर पालिका शुल्क लेती है। हर वर्ष की तरह इस बार भी रामलीला मैदान को पार्किंग के लिए खोला गया। प्रशासन की ओर से एक जनप्रतिनिधि के करीब व्यक्ति को पार्किंग की निविदा दी गई। पार्किंग के लिए ठेकेदार को पांच लाख की धनराशि पालिका के खाते में जमा करनी थी, लेकिन ठेकेदार ने वाहनों से पार्किंग शुल्क की वसूली तो की, लेकिन अनुबंध के अनुसार तय की गई पूरी धनराशि को पालिका के खाते में जमा नहीं किया। संबंधित ठेकेदार का पालिका ने कई बार नोटिस भी दिए, इसके बाद भी ठेकेदार ने धनराशि को जमा नहीं किया। जिसके बाद पालिका ने शक्ति दिखाते हुए ठेकेदार से पार्किंग का संचालन छीना। अब पालिका खुद ही पार्किंग का संचालन कर रही है। नगर पालिका के ईओ सुशील कुमार कुरील ने कहा कि ठेकेदार की ओर से पार्किंग की तय राशि को पालिका के खाते में समय से जमा नहीं कराया गया है। जिसके कारण ठेकेदार से पार्किंग का संचालन छीना गया है तथा संचालन का जिम्मा पालिका के कर्मचारियों को दिया गया है। अगर ठेकेदार ने समय पर अभी भी करीब ढाई लाख की राशि को जमा नहीं कराया जाता है तो ठेकेदार के खिलाफ आरसी काटी जाएगी।

chat bot
आपका साथी