बारिश ने चार घंटे जाम किया उत्तरकाशी-केदारनाथ मार्ग

बारिश होने के कारण उत्तरकाशी-केदारनाथ मार्ग करीब सुबह चार बजे कुटेटी देवी मंदिर के निकट बंद हो गया। जिससे लंबगांव, घनसाली, श्रीनगर, केदारनाथ जाने वाले वाहनों को खड़ा रहना पड़ा।

By gaurav kalaEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 08:29 AM (IST)
बारिश ने चार घंटे जाम किया उत्तरकाशी-केदारनाथ मार्ग

उत्तरकाशी, [जेएनएन]: बीती रात उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र जमकर बारिश क्या हुई, उत्तरकाशी केदारनाथ मार्ग के पास चार घंटे तक बंद रहा। इसके साथ ही जिले के दो सम्पर्क मार्ग भी बाधित हुए। साथ ही पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

पढ़ें-कुमाऊं में मौत बनकर बरस रहे मेघ, मरने वालों की संख्या 32 पहुंची
बीती रात उत्तरकाशी में करीब 12 बजे से बारिश शुरू हुई। रात से लेकर सुबह 4 बजे तक जमकर बारिश हुई। बारिश होने के कारण उत्तरकाशी-केदारनाथ मार्ग करीब सुबह चार बजे कुटेटी देवी मंदिर के निकट बंद हो गया। बारिश के कारण पहाड़ी से जमकर मलबा आया। जिससे लंबगांव, घनसाली, श्रीनगर, केदारनाथ जाने वाले वाहनों को खड़ा रहना पड़ा।

PICS: देहरादून में जोरदार बारिश, ओले भी गिरे
सुबह साढ़े छह बजे लोनिवि की जेसीबी मौके पर पहुंची। जिसके बाद करीब आठ बजे यह मार्ग खुल पाया। वहीं बारिश होने से मोरी-त्यूणी मोटर मार्ग भी आज सुबह को ही बंद हो गया था। यह मार्ग दोपहर दो बजे खुला।
जबकि मोरी-नैटवाड़-संकरी मोटर मार्ग सराला खड्ड के पास बंद हो गया है। आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार यह मार्ग कल शाम तक ही खुल सकता है।

पढ़ें:-आफत की बारिश: उत्तराखंड चार धाम यात्रा में पड़ रहा खलल

chat bot
आपका साथी