एक शिक्षक के भरोसे राजकीय जूनियर हाईस्कूल रौंतल

संवाद सहयोगी उत्तरकाशी राजकीय जूनियर हाईस्कूल रौंतल में मात्र एक शिक्षक की तैनाती

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:19 AM (IST)
एक शिक्षक के भरोसे राजकीय जूनियर हाईस्कूल रौंतल
एक शिक्षक के भरोसे राजकीय जूनियर हाईस्कूल रौंतल

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : राजकीय जूनियर हाईस्कूल रौंतल में मात्र एक शिक्षक की तैनाती होने से छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। व्यवस्था के तौर पर इंटर कॉलेज के शिक्षक छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। स्कूल में शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर अभिभावकों ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है।

स्थानीय अभिभावक कमलनयन विजल्वाण, नत्थीराम मिश्रा, दयाराम मिश्रा, जगन्नाथ विजल्वाण, कैलाश मिश्रा ने बताया कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से चिन्यालीसौड़ ब्लॉक अंतर्गत राजकीय जूनियर हाईस्कूल रौंतल की दूरी करीब 55 किमी हैं। स्कूल में आसपास गांव रौंतल, अदनी और जसपुर के करीब 80 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। स्कूल में शिक्षकों के पांच पद सृजित हैं। बीते पांच वर्षों से स्कूल में कभी एक शिक्षक तो कभी दो शिक्षकों ही तैनात रहते हैं। वर्तमान में एक शिक्षक ही स्कूल में तैनात हैं जो प्रभारी प्रधानाचार्य का पदभार भी संभाल रहे हैं। व्यवस्था के तौर पर इंटर कॉलेज के शिक्षक छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। इस मामले में मुख्य शिक्षाधिकारी रमेशचंद्र आर्य ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों की तैनाती शासन स्तर पर ही होगी, इसके लिए शासन से पत्राचार किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी