केंद्रीय विद्यालय के चार छात्र लापता

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 05:40 PM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 05:40 PM (IST)
केंद्रीय विद्यालय के चार छात्र लापता

उत्तरकाशी : केंद्रीय विद्यालय मनेरा से नौवीं कक्षा के चार बच्चे बीते मंगलवार से लापता हैं। बच्चों के परिजनों ने इसकी सूचना थाना कोतवाली को दी है। अब परिजनों के साथ ही पुलिस भी बच्चों की तलाश में जुट गई है।

बीते मंगलवार की दोपहर को केंद्रीय विद्यालय मनेरा की छुट्टी के बाद नौवीं कक्षा के पांच छात्र अपने घरों पर वापस नहीं लौटे। इनमें दिवाकर रतूड़ी, पुत्र पारेश्वर रतूड़ी, सूरज नेगी पुत्र रोहित सिंह निवासी कपूर मोहल्ला, हिमांशु पुत्र कुंदनलाल निवासी मातली व सुमित जोशी पुत्र एके जोशी शामिल हैं। छात्रों के परिजनों ने मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक उन्हें कई जगह तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उसके बाद उन्होंने थाना कोतवाली में इसकी सूचना दी। गौरतलब है कि बीते साल भी केंद्रीय विद्यालय से पांच बच्चे बिना बताए कहीं चले गए थे और दो दिन बाद वापस लौटे। थाना प्रभारी जेपी कुकरेती ने बताया कि बच्चों की तलाश के लिए सभी पुलिस चौकियों व थानों को सूचना दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी