गुर्जरों ने की ट्रॉली लगाने की मांग

पुरोला: मोरी प्रखंड के मोरा गांव में रहने वाले तीन दर्जन से अधिक गुर्जर परिवारों ने क्षेत्रीय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 06:16 PM (IST)
गुर्जरों ने की ट्रॉली लगाने की मांग
गुर्जरों ने की ट्रॉली लगाने की मांग

पुरोला: मोरी प्रखंड के मोरा गांव में रहने वाले तीन दर्जन से अधिक गुर्जर परिवारों ने क्षेत्रीय विधायक राजकुमार से मोरा के पास टौंस नदी में ट्रॉली लगाने की मांग की।

सोमवार को मोहम्मद अली के नेतृत्व में क्षेत्र भ्रमण के दौरान गुर्जरों के एक शिष्टमंडल ने विधायक राजकुमार से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि मोरी में तीन दर्जन से अधिक गुर्जर परिवार रहते हैं। पुल एक किमी दूर होने के कारण अधिकांश गुर्जरों की आवाजाही वन विभाग के प्रयास से टौंस नदी पर लगी वर्षों पुरानी ट्रॉली से हो रही है। मोरा टौंस नदी पर वन विभाग के प्रयास से लगी ट्रॉली और तार जंग खाकर क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में है। क्षतिग्रस्त तार से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने विधायक से ट्रॉली लगाने और पुरानी ट्रॉली के तार बदलने की मांग की। इस पर विधायक ने उन्हें विभाग के माध्यम से समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर जाफर अली, शमशेर अली, रफीक अहमद आदि मौजूद रहे।(संसू)

chat bot
आपका साथी