बौख नागराज के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

बड़कोट : क्षेत्र में बौखनाग का मेला बुधवार को पूरी धार्मिक आस्था और हर्षोल्लास से मनाया गया। मेले में

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 06:35 PM (IST)
बौख नागराज के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

बड़कोट : क्षेत्र में बौखनाग का मेला बुधवार को पूरी धार्मिक आस्था और हर्षोल्लास से मनाया गया। मेले में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। श्रद्धालुओं ने बाबा बौखनाग मंदिर के दर्शन करने के साथ ही देवी देवताओं का आशीष प्राप्त किया।

बुधवार को सुबह से ही जिले की यमुना व गंगाघाटी से बौख मेले के लिए लोगों का तांता लगा रहा। दोपहर तक बौख नाग शिखर पर मेले में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। मेले में बाबा बौख की डोली के पहुंचने के साथ ही श्रद्धालुओं का हुजूम आस्था और विश्वास के साथ दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा। दर्शनों के बाद लोगों ने मेले में शिरकत की। तादी नृत्य, मंडाण, डोली नृत्य आदि से मेले में रौनक रही। इस दौरान लोगों में बौख टिब्बा पर बने बाबा बौख नागराज के प्राचीन मंदिर के जीर्ण-शीर्ण होने पर नाराजगी भी देखने को मिली। इस दौरान लोगों ने मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग की।

chat bot
आपका साथी