सप्‍ताहभर तक नाबालिग से करता रहा दुष्‍कर्म, जब जेब खाली हुई तो छोड़ रहा था गांव, पढ़ें-

उत्‍तरकाशी जनपद की पुरोला तहसील में एक छात्रा के साथ सप्‍ताहभर तक दुष्‍कर्म किया गया, जब पैंसे खत्‍म हो गए तो आरोपी उसे वापस गांव ले जा रहा था।

By Thakur singh negi Edited By: Publish:Wed, 23 Dec 2015 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2015 10:09 PM (IST)
सप्‍ताहभर तक नाबालिग से करता रहा दुष्‍कर्म, जब जेब खाली हुई तो छोड़ रहा था गांव, पढ़ें-

पुरोला। उत्तरकाशी जनपद की पुरोला तहसील में एक छात्रा के साथ सप्ताहभर तक दुष्कर्म किया गया, जब पैंसे खत्म हो गए तो आरोपी उसे वापस गांव ले जा रहा था। आरोप भी नाबालिग बताया जा रहा है, पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुरोला तहसील के एक गांव की 16 वर्षीय छात्रा 14 दिसंबर सुबह घर से स्कूल के लिए गई थी, लेकिन न तो छात्रा स्कूल पहुंची और न घर लौटी। छह दिनों तक छात्रा के परिजन सिविल और राजस्व पुलिस के चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर छात्रा की गुमशुदगी दर्ज की। छानबीन में जुटी पुलिस ने आज सुबह नौगांव बाजार से छात्रा को बरामद कर दिया। इसके साथ दूसरे गांव का एक नाबालिग भी पकड़ा गया। किशोरी ने उसपर बहलाया-फुसलाया कर साथ ले जाने का आरोप लगाया। बताया कि आरोपी ने उसके साथ विभिन्न जगहों पर दुष्कर्म किया। वह छात्रा को देहरादून, विकासनगर और सेलाकुई ले गया था, जब पैसे खत्म हो गए तो वापस गांव ले जा रहा था। पुरोला थानाध्यक्ष संतोष कुंवर ने बताया कि आरोपी भी नाबालिग है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पढ़ें- जंगल में एक युवक की गला रेतकर कर दी हत्या

chat bot
आपका साथी