विधायक के आश्वासन पर धरना समाप्त

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: सीमांत तहसील भटवाड़ी में तहसील, उप कोषागार सहित अन्य विभागों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 11:12 PM (IST)
विधायक के आश्वासन पर धरना समाप्त
विधायक के आश्वासन पर धरना समाप्त

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: सीमांत तहसील भटवाड़ी में तहसील, उप कोषागार सहित अन्य विभागों के तहसील स्तर के कार्यालयों को संचालित करने की मांग को लेकर पत्रकारों व स्थानीय लोगों की ओर से दिया जा रहा धरना समाप्त हो गया है। विधायक गोपाल ¨सह रावत और जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने पत्रकारों व स्थानीय लोगों को विभागों के कार्यालयों का संचालन जल्द शुरू होने का आश्वासन दिया।

भटवाड़ी में पिछले 19 दिनों से पत्रकार संगठन व स्थानीय ग्रामीण तहसील कार्यालय के बाहर धरना दे रहे थे। इनकी मांग है कि भटवाड़ी में कुछ वर्षों से अधिकांश विभागीय कार्यालय संचालित नहीं हो रहे हैं। तहसील, उप कोषागार, ¨सचाई, जल संस्थान, विद्युत, उद्यान से लेकर कई विभाग भटवाड़ी के नाम से जिला मुख्यालय में चल रहे हैं। पत्रकारों की ओर से किए आंदोलन के बाद शनिवार को गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि बाल विकास कार्यालय का संचालन शुरू हो चुका है। इसके साथ ही जल्द ही तहसील, उप जिलाधिकारी कार्यालय, उप कोषागार सहित अन्य विभागों के कार्यालय का संचालन शुरू हो जाएगा। जिसके बाद विधायक गोपाल रावत ने आंदोलनकारियों को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख चंदन पंवार, विजय संतरी, विजयपाल मखलोगा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशला प्रसाद रतूड़ी, राजेश रतूड़ी, विनोद रतूड़ी, संजय सेमवाल, विपिन राणा, सुनील रावत, दिनेश पंवार, विजय प्रकाश, रघुवीर ¨सह, विवेक नौटियाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी