जगदंबा समिति पर लगाया मनमानी का आरोप

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : उपला टकनौर क्षेत्र के काश्तकारों ने कोल्ड स्टोर का संचालन करने वाली जगदंबा

By Edited By: Publish:Thu, 16 Oct 2014 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 16 Oct 2014 07:21 PM (IST)
जगदंबा समिति पर लगाया मनमानी का आरोप

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : उपला टकनौर क्षेत्र के काश्तकारों ने कोल्ड स्टोर का संचालन करने वाली जगदंबा समिति पर मनमानी का आरोप लगाया है। इसके चलते इस समिति को टीएचडीसी की ओर से मिलने वाली चार करोड़ की सहायता राशि पर डीएम ने रोक लगा दी है।

नौगांव में कोल्ड स्टोर का संचालन करने वाली जगदंबा समिति को टीएचडीसी की ओर से सीएसआर निधि के तहत चार करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई। इसे जिलाधिकारी की ओर से समिति को जारी किया जाना था। इस धनराशि से समिति की ओर से उपला टकनौर क्षेत्र के झाला गांव में कोल्ड स्टोर का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए भूमि चयन भी कर लिया गया था। लेकिन, इसी बीच क्षेत्र के काश्तकारों ने समिति पर मनमाने तरीके से दो सदस्यों को हटाने व काश्तकारों को गुमराह करने का आरोप लगाया। इस शिकायत को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के ग्रामीण जिलाधिकारी सी. रविशंकर से मुलाकात को पहुंचे। जिलाधिकारी ने समिति को जारी होने वाली धनराशि पर फिलहाल रोक लगाते हुए 19 अक्टूबर को हर्षिल में दोनों पक्षों की बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि समिति की ओर से ग्रामीणों को सभी पहलुओं पर जवाब देना होगा। ग्रामीणों के संतुष्ट होने और सहमति देने पर ही समिति को धनराशि जारी की जाएगी। जिलाधिकारी से मुलाकात करने वालों में जयेंद्र पंवार, बसंती देवी, नागेंद्र रावत, माधव रावत, जयभगवान पंवार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी