फूंका यूपीएससी का पुतला

By Edited By: Publish:Tue, 15 Jul 2014 04:14 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jul 2014 06:28 PM (IST)
फूंका यूपीएससी का पुतला

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से ली जाने वाली परीक्षाओं में हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की उपेक्षा करने और केवल अंग्रेजी को तरजीह देने के विरोध में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को श्रीनगर के गोला पार्क में यूपीएससी का पुतला फूंककर विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। परिषद कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यूपीएससी ने यदि हिंदी को तरजीह देने का कार्य शुरू नहीं किया तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सुधीर जोशी ने कहा कि यूपीएससी की ओर से ली गई सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण 1122 अभ्यर्थियों में से मात्र 20 ही हिंदी एवं अन्य क्षेत्रीय भाषाओं वाले अभ्यर्थी शामिल थे। यूपीएससी अभी भी अंग्रेजी मानसिकता से बाहर नहीं आ पा रहा है जिसे अब छात्र सहन नहीं करेंगे। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री देवेन्द्र राणा ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग का यह रवैया देश के आम छात्रों के खिलाफ है जिसे किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा। यूपीएससी की ली जाने वाली परीक्षाओं में हिंदी एवं अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को तरजीह मिलनी ही चाहिए। गढ़वाल विवि छात्र महासंघ के पूर्व अध्यक्ष शैलेश मलासी ने कहा कि यूपीएससी ने आम छात्रों के हितों के विरोध में ऐसे निर्णय जारी रखे तो उनके खिलाफ जबरदस्त आंदोलन शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी