यमुना कलश भरकर दिया स्वच्छता का संदेश

संवाद सूत्र, नौगांव : स्व. राजेंद्र ¨सह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के बगासू गांव में आयोजित राष्ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 06:25 PM (IST)
यमुना कलश भरकर दिया स्वच्छता का संदेश
यमुना कलश भरकर दिया स्वच्छता का संदेश

संवाद सूत्र, नौगांव : स्व. राजेंद्र ¨सह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के बगासू गांव में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के छठे दिन स्वयं सेवियों ने यमुना नदी से जल कलश यात्रा निकाल कर गांव में विभिन्न पौधों का रोपण किया। इस मौके पर बगासू गांव में ग्राम मेला आयोजित किया। इसमें पांडव नृत्य, तांदी, हारोल आदि गीत-नृत्य की भी धूम रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों समेत स्वयंसेवियों ने भद्रकाली परिसर में पदम, श्रावणी, कनेर, थुनेर समेत विभिन्न पौधों का रोपण किया। जिसमें ग्रामीणों ने भी प्रतिभाग किया। इसके साथ गांव में ग्राम मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में स्थानीय लोक संस्कृति की धूम रही। इसके साथ ही स्वयं सेवियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर समाज सेवी डॉ. कपिल रावत को उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय सेवा योजना बड़कोट की ओर से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कुलदीप ¨सह रावत, प्राचार्य आरएस असवाल, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. विजय बहुगुणा, डॉ. प्रहलाद ¨सह रावत, डॉ. मधु बर्तवाल, डॉ. शालिनी सैनी, प्रधान नयन ¨सह बर्तवाल, रेनू, स्मिता चौहान, छात्र संघ अध्यक्ष भूपेन्द्र ¨सह चौहान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी