आपदा प्रभावितों को मदद में हो एकरूपता

By Edited By: Publish:Fri, 12 Sep 2014 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 12 Sep 2014 06:59 PM (IST)
आपदा प्रभावितों को  मदद में हो एकरूपता

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मदद के मानक समान रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में सड़क, पुल व अन्य ढांचागत व्यवस्थाओं के पुनर्निर्माण में सहयोग को पूरी तरह तैयार है।

गुरूवार को उत्तरकाशी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए टिहरी सांसद ने कहा कि केदारघाटी की भांति ही भागीरथी घाटी व राज्य के अन्य हिस्सों में आपदा प्रभावितों को मदद दी जानी चाहिए। इसके तहत विभिन्न तरह के ऋण सहित विद्युत बिल माफ होने जरूरी हैं। प्रभावित क्षेत्रों में लोग जिंदगी को पटरी पर लाने की जद्दोजहद में हैं। लिहाजा सरकार की ओर से उन्हें समान रूप से सहयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सामने उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति विस्तार से रखी है। केंद्र सरकार सड़क, पुल व अन्य ढांचागत सुविधाओं के पुनर्निर्माण में राज्य को पूरी मदद के लिये तैयार है, लेकिन राज्य सरकार मुस्तैदी से काम नहीं कर रही है। उन्होंने उत्तरकाशी में असीगंगा पर निर्माण के दौरान ध्वस्त हुए डिगिला पुल का अभी तक निर्माण न होने को भी प्रदेश सरकार की असफलता करा दिया। उन्होंने बताया कि गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत जल्द ही एक वृहद कार्ययोजना धरातल पर उतरेगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बैशाखूलाल, विमला नौटियाल, गिरीश रमोला, सते सिंह राणा सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी