पूनम थपलियाल को किया सम्मानित

वन पंचायत सलाहकार परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट ने नौगांव ब्लॉक सभागार में अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट एवं टौंस वन प्रभाग पुरोला के अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 06:45 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:18 AM (IST)
पूनम थपलियाल को किया सम्मानित
पूनम थपलियाल को किया सम्मानित

नौगांव : वन पंचायत सलाहकार परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट ने नौगांव ब्लॉक सभागार में अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट एवं टौंस वन प्रभाग पुरोला के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में 16 जुलाई से मनाए जाने वाला हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। वन संरक्षण और पौधारोपण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर जिला पंचायत सदस्य पूनम थपलियाल को वन पंचायत सरपंच स्मृति पत्र के साथ 21 सौ रुपये नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में पांच हजार वन पंचायतें थी, जो अब बढ़कर 12,168 हो गई हैं। उन्होंने रेंज अधिकारियों को 6 महीने में 1 दिन गांव में एक आम बैठक करने के साथ ही ग्रामीणों को फलदार, जड़ी-बूटी के पौधों का पौधारोपण कर गांव में रोजगार देने की बात कही। (संस)

chat bot
आपका साथी