उत्‍तराखंड: नगर निकाय चुनाव में धोखाधड़ी करने पर पंचायत अध्‍यक्ष पर मुकदमा

उत्‍तरकाशी जनपद स्थित बड़कोट नगर पंचायत अध्यक्ष अतोल रावत पर मुकदमा दर्ज हुआ है। अतोल रावत पर निर्वाचन को गलत शपथ पत्र देने का आरोप है।

By gaurav kalaEdited By: Publish:Tue, 20 Sep 2016 08:13 AM (IST) Updated:Wed, 21 Sep 2016 05:00 AM (IST)
उत्‍तराखंड: नगर निकाय चुनाव में धोखाधड़ी करने पर पंचायत अध्‍यक्ष पर मुकदमा

उत्तरकाशी, [जेएनएन]: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद स्थित बड़कोट नगर पंचायत अध्यक्ष अतोल रावत पर मुकदमा दर्ज हुआ है। अतोल रावत पर 2013 नगर निकाय चुनाव में निर्वाचन को गलत शपथ पत्र देने का आरोप है।
सोमवार को उप निर्वाचन अधिकारी राजकुमार पांडेय ने बडकोट थाने में नगर पंचायत अध्यक्ष अतोल रावत के खिलाफ तहरीर दी। राजकुमार पांडेय ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर पंचायत अध्यक्ष अतोल रावत के खिलाफ निकाय चुनाव में गलत शपथ पत्र देने के मामले की तहरीर दी है।

पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम महिला ने की लाखों की ठगी, मिली ये सजा
जिसके आधार पर पुलिस ने अतोल रावत के खिलाफ धारा 420, 471, 467, 468 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पढ़ें: जाना था सिंगापुर, पहुंच गए चीन और बन गए बंधुआ मजदूर
गौरतलब है कि 2013 में हुए नगर पंचायत चुनाव के नामांकन में अतोल रावत पर गलत शपथ पत्र देने का आरोप था। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष अतोल रावत का कहना है कि यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है।
निर्वाचन आयोग ने रिपोर्ट दर्ज कराने से पहले उनका पक्ष नहीं जाना। अतोल रावत ने इस मामले में अधिक कहने से भी इंकार कर दिया।

पढ़ें: बैंक में पैसे डालने गया रिटायर्ड फौजी, डाल आया उसकी जेब में...

chat bot
आपका साथी