स्कूलों की मनमानी भड़के पुस्तक विक्रेता

पुरोला नगर पंचायत पुरोला मे निजी स्कूलों की मनमानी और कमीशन लेकर एक ही पुस्तक विक्रेता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 11:01 PM (IST)
स्कूलों की मनमानी  भड़के पुस्तक विक्रेता
स्कूलों की मनमानी भड़के पुस्तक विक्रेता

पुरोला : नगर पंचायत पुरोला मे निजी स्कूलों की मनमानी और कमीशन लेकर एक ही पुस्तक विक्रेता से महंगी कापियां खरीदने के विरोध में स्थानीय पुस्तक विक्रेताओं ने आक्रोश जताया। निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए पुस्तक विक्रेताओं ने उपजिलाधिकारी पीएस राणा को ज्ञापन सौंपकर इस ओर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पुस्तक विक्रेताओं ने कहा कि नगर पंचायत पुरोला में विद्या मंदिर समेत डेढ दर्जन से अधिक निजी स्कूल संचालित हैं, इन स्कूलों में पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। इन निजी स्कूलों ने कापी, किताब, बस्ते और अन्य सामग्री पर कमीशन तय कर नगर के कुछ ही पुस्तक विक्रेताओं को पुस्तक व कापियों की बिक्री सूची थमा दी है। जिनका असर गरीब अभिभावकों पर पड़ रहा है। और वह न चाहते हुए भी महंगी दरों से पुस्तक और कापियां खरीदने को मजबूर हैं। इस मौके पर अवधेश बिजल्वाण विरेंद्र चौहान, गिरीश पंवार, राजेश शर्मा, प्रवीण, अमिद्र रावत आदि शामिल थे। (संसू)

chat bot
आपका साथी