फिर बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें

जागरण संवाददाता उत्तरकाशी बीते सोमवार की रात और मंगलवार को ऊंचाई वाले इलाकों में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:15 AM (IST)
फिर बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें
फिर बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : बीते सोमवार की रात और मंगलवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। जबकि जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण गंगोत्री-यमुनोत्री सहित आठ मोटर मार्ग बंद हैं। जिससे 20 से अधिक गांव सड़क मार्ग से कटे हुए हैं। बर्फबारी से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है।

बीते सोमवार की रात को जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई। जो मंगलवार की शाम तक जारी रही। जबकि जिला मुख्यालय सहित निचले इलाकों में सोमवार रात को बारिश हुई। मंगलवार दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। बर्फबारी होने के कारण मंगलवार की सुबह गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से लेकर गंगोत्री तक बंद रहा। यमुनोत्री हाईवे हनुमान चट्टी से लेकर जानकी चट्टी तक बंद है। इसके अलावा सात अन्य मोटर मार्ग भी अभी बंद पड़े हुए हैं। वहीं हेल्गू गाड़ के पास भी भूस्खलन होने से हाईवे करीब सात घंटे तक बंद रहा।

chat bot
आपका साथी