शिविर में लोगों को दी कानूनी जानकारी

संवाद सहयोगी उत्तरकाशी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के सचिव हेमंत सिंह की अध्यक्षता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Feb 2019 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 08:03 PM (IST)
शिविर में लोगों को  दी कानूनी जानकारी
शिविर में लोगों को दी कानूनी जानकारी

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के सचिव हेमंत सिंह की अध्यक्षता में भटवाड़ी ब्लॉक के गोरशाली गांव में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिविल जज (सी.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हेमंत सिंह ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिले के सुदूर क्षेत्र गोरशाली में शिविर व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोई भी व्यक्ति निर्धनता या विधिक जानकारी अभाव में न्याय पाने से वंचित न रह जाये। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी कार्य कर रहा है। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में जन-जन तक विधिक जानकारी का प्रचार प्रसार हो, इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तरकाशी ने पराविधिक कार्यकर्ताओं (पीएलवी) को नियुक्त कर रखा है। शिविर में समाज कल्याण विभाग ने चार वृद्धावस्था पेंशन, एक राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ व दो दिव्यांग पेशन के फॉर्म भरे। पंचायती राज विभाग के स्टॉल पर 20 लोगों को परिवार रजिस्टर जारी किए गए। विद्युत विभाग की ओर से बिजली के बिल संबंधित दो मामलों का निस्तारण किया गया। जिला चिकित्सालय के लगाये गये स्टॉल पर 95 लोगों का निश्शुल्क चिकित्सा परीक्षण किया गया। बाल कल्याण समिति उत्तरकाशी की सदस्य रितु राणा ने बच्चों की सुरक्षा व अधिकारों के बारे में लोगों को अवगत कराया। सहायक समाज कल्याण अधिकारी नंदराम सेमवाल ने सरकार की चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व पेंशनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चाइल्ड हेल्पलाइन के दीपक उप्पल ने बच्चों की सुरक्षा के लिए 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में बताया। शिविर में भटवाड़ी उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी, तहसीलदार प्रेमसिंह रावत, राजस्व विभाग एडीओ कुलदीप सिंह रावत, राजस्व उपनिरीक्षक मनेरी भगवान दास, जीत सिंह नाथ, नवलनीत नेगी, दीपराम जगूड़ी, दीपक कुमार राणा, दिनेश प्रसाद कंसवाल, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी