बाढ़ कार्यो का निरीक्षण

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 05:23 PM (IST)
बाढ़ कार्यो का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : जोशियाड़ा झूला पुल के निर्माण में हो रही देरी पर जिलाधिकारी ने एनबीसीसी को फटकार लगाई है। जिलाधिकारी ने एनबीसीसी को पुल की डीपीआर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कंपनी के सभी कार्यो की प्रगति रिपोर्ट भी जल्द उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने जोशियाड़ा में बाढ़ सुरक्षा कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। जोशियाड़ा में नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से बनाए जा रहे झूला पुल का काम शुरू ना होता देख जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद कंपनी प्रोजेक्ट एक्जक्यूटिव को फटकार लगाई। उन्होंने पुल की डीपीआर मांगने के साथ ही जिले में कंपनी की ओर से किए जा रहे अन्य कार्यो की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उत्तराचल जल विद्युत निगम लि. के जोशियाड़ा में कराए जा रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यो का निरीक्षण कर काम कर रही आर आर कंपनी को काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सुरक्षा वाल निर्माण में गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने वहा भागीरथी नदी में अवशेष मलब निस्तारण के निर्देश जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने जोशियाड़ा में वैकल्पिक सड़क मार्ग से लगे क्षतिग्रस्त भवनों को चिह्नीकरण कर डिसमेंटल के आदेश दिए है। इसके बाद जिलाधिकारी ने तिलोथ पावर हाउस, गंगा विहार एंव पुल के अपस्टंीम में हुये बाढ़ सुरक्षा कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एनबीसीसी के पीई विष्णु राना, आरआर कंपनी के साइड इंचार्ज कृष्णा, उत्तराचल जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता शिवदास, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनमोहन मेनाली, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी