दौड़ में हिमांशु व दिया, लंबी कूद में साक्षी व ध्रवराज प्रथम

संवाद सहयोगी उत्तरकाशी खेल विभाग उत्तरकाशी की ओर से आयोजित अंडर-16 बालक- बालिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 04:38 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:19 AM (IST)
दौड़ में हिमांशु व दिया, लंबी कूद में साक्षी व ध्रवराज प्रथम
दौड़ में हिमांशु व दिया, लंबी कूद में साक्षी व ध्रवराज प्रथम

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी :

खेल विभाग उत्तरकाशी की ओर से आयोजित अंडर-16 बालक- बालिका वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ में हिमांशु और दिया राणा, लंबी कूद में धु्रवराज व साक्षी, गोला फेंक में नरेश, चक्का फेंक में अमित पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

मनेरा स्टेडिमय में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शनिवार को समापन किया गया। अंतिम दिन बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में हिमांशु प्रथम, अमित पाल द्वितीय, शशांक तृतीय, 200 मीटर दौड़ में हिमांशु प्रथम, मुहम्मद अहमद वेग द्वितीय, सुखदेव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में ध्रुवराज मेहरा प्रथम, शशांक डिमरी द्वितीय और सौरभ बिष्ट तृतीय रहे। गोला फेंक में नरेश सिंह पंवार प्रथम, सानिध्या जोशी द्वितीय, इरोंद्र भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक में अमितपाल प्रथम, जबकि आकाश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जैवलीन थ्रो में करन, मनदीप और शिवाय क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में दिया राणा, आस्था, निवेदिता भंडारी, 200 मीटर में आस्था, अदिति, रुबी, 400 मीटर में अदिति , वैभवी, तमन्ना, 800 मीटर में निशा, श्रद्धा कटारिया, नंदनी, 1500 मीटर में रोशनी कलूड़ा, दीपिका कलूड़ा, मुस्कान ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000 मीटर दौड़ में रोशनी कलूड़ा प्रथम, दीया राणा द्वितीय, जबकि श्रद्धा कटारिया तृतीय रही। लंबी कूद में साक्षी प्रथम, अनिष्का द्वितीय, तमन्ना तृतीय, गोला फेंक में अनिष्का प्रथम, स्नेहा द्वितीय, दीपिका कलूड़ा तृतीय रही। चक्का फेंक में स्नेहा, लक्ष्मी व सृष्टि ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जैवलीन थ्रो में निवेदिता भंडारी प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, ऑचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर अर्थ एवं संख्याधिकारी अधिकारी उत्तरकाशी विरेंद्र पुरी, उपक्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, निधि, उषा, कविता, आरती, राकेश, जितेंद्र, सुरेंद्र, श्रीकांत, विनोद, कनिकपाल, सुरेश रमोला, सुनिता भटट्, सीमा पंत आदि मौजूद रहे। 400 मीटर दौड़ में शिवम ने मारी बाजी

400 मीटर दौड़ में शिवम राणा, मनीष प्रथम और द्वितीय रहे। 800 मीटर दौड़ में सुरेश चौहान, दीपक असवाल, राजीव उनियाल, 1500 मीटर में दीपक असवाल, सुखदेव नौटियाल, राजीव उनियाल, 3000 मीटर में नरेश सिंह पंवार, अनुराज, रोहित ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी