प्रतियोगिता में प्रावि ज्ञानसू का रहा दबदबा

संवाद सहयोगी उत्तरकाशी भटवाड़ी ब्लॉक अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र साल्ड में संकुल स्तरीय प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 07:52 PM (IST)
प्रतियोगिता में प्रावि ज्ञानसू का रहा दबदबा
प्रतियोगिता में प्रावि ज्ञानसू का रहा दबदबा

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : भटवाड़ी ब्लॉक अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र साल्ड में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्वच्छता अभियान के तहत निबंध, पोस्टर, कला, भाषण समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता जूनियर और प्राथमिक वर्ग में हुई।

प्राथमिक वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय ज्ञानसू पुराना के सुमित ने प्रथम, प्रावि गमदिड़गांव के प्रियांशु नेगी ने द्वितीय व प्रावि निसमोर की हिमांशी राणा ने तृतीय स्थान हासिल किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रावि ज्ञानसू पुराना के रणजीत ने बाजी मारी। जबकि प्रावि गमदिड़गांव की समीक्षा द्वितीय व प्रावि साल्ड की स्नेहा ठाकुर तृतीय स्थान पर रही। भाषण में प्रावि ज्ञानसू पुराना की संजना ने पहला, प्रावि गमदिड़गांव के अंशुल नेगी ने दूसरा व प्रावि साल्ड की मनीषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल निसमोर की किरन प्रथम, अस्मित बहुगुणा द्वितीय, मानसी राणा तृतीय, पोस्टर में जूनियर हाईस्कूल बसूंगा के शुभम राणा प्रथम, ज्ञानसू की मुस्कान द्वितीय, बसूंगा के अनुज बिष्ट तृतीय, भाषण में ज्ञानसू की मंजू शाही प्रथम, बसूंगा के अस्मित बहुगुणा द्वितीय, निसमोर के अरुण राणा तृतीय स्थान पर रहे। योग ओलंपियाड बालक वर्ग में बसूंगा के शुभम प्रथम, ज्ञाणजा के देवांग द्वितीय, बसूंगा के अस्मित बहुगुणा तृतीय स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में ज्ञाणजा की पूनम प्रथम और निसमोर की किरन द्वितीय रही। इस मौके पर संकुल सहायक नोडल अधिकारी रामलाल शाह, शरत सिंह महर, राजाराम नौटियाल, विक्रम सिंह चौहान, रामेश्वर लिगवाल, ऊषा धनै, अंजना रजवार, हरीश बिष्ट, भगवान सिंह, रोशनी बिष्ट, विजयलक्ष्मी जोशी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी