कंसेण के पास बनेगा अस्थायी डं¨पग

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : नगर पालिका बाड़ाहाट के कूड़े प्रबंधन के लिए अस्थायी ट्रंचिं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 09:26 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 09:26 PM (IST)
कंसेण के पास बनेगा अस्थायी डं¨पग
कंसेण के पास बनेगा अस्थायी डं¨पग

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : नगर पालिका बाड़ाहाट के कूड़े प्रबंधन के लिए अस्थायी ट्रंचिंग ग्राउंड कंसेण गांव के निकट जल विद्युत परियोजना की खाली पड़ी भूमि पर होगा। इसके लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने शासन से अनुमति लेकर नगर पालिका को निर्देश दे दिए हैं।

नगर पालिका बाड़ाहाट में कूड़ा निस्तारण को लेकर पिछले एक माह से गतिरोध चल रहा है। एक माह से नगर पालिका कूड़े को नगर के बीच रामलीला मैदान में डंप कर रही थी। बीती 30 नवंबर को पालिका ने करीब 30 ट्रक कूड़ा रामलीला मैदान से उठाकर देवीधार और नालूपानी के बीच भागीरथी नदी में उड़ेला। इस मामले में ईओ पर गाज गिर चुकी है। जिसके कूड़े की विकराल समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने पालिका को निर्देश दिए हैं कि 8 दिसंबर से वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर कूड़े को कंसेण के निकट जल विद्युत परियोजना की भूमि पर डंप करें। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि नगर पालिका बाड़ाहाट के लिए स्थाई डं¨पग जोन की तलाश की जा रही है। अस्थाई तौर पर जल विद्युत परियोजना की भूमि पर कूड़ा डालने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी