परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग

उत्तरकाशी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एमएससी द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित ना होन

By Edited By: Publish:Mon, 27 Oct 2014 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 09:35 PM (IST)
परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग

उत्तरकाशी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एमएससी द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित ना होने पर छात्रों ने रोष जताया है। छात्रों ने जल्द परीक्षा परिणाम घोषित ना करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जून में हुई एमएसएसी गणित विषय के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा का गढ़वाल विवि अब तक भी परिणाम घोषित नहीं कर सका है। जबकि दिसंबर महीने में फिर से परीक्षाएं होनी तय है। ऐसे में परिणाम घोषित ना होने से महाविद्यालय में गणित विषय पढ़ रहे छात्र खुद को अधर में लटका हुआ पा रहे है। छात्रों की माने तो अगर नवंबर में भी परीक्षा परिणाम घोषित होता है। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकेगी ऐसे में दिसंबर महीने में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारियों के लिए छात्रों को बिल्कुल भी समय नहीं मिल सकेगा। छात्रों ने गढ़वाल विवि कुलपति को ज्ञापन भेजकर भी परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित करने की मांग की है। छात्र संघ अध्यक्ष मनीष पंवार, दीपक बहुगुणा, हर्षवर्धन बहुगुणा, मोहित रावत, विपिन, पूजा, प्रवीन, विनित, कैलाश समेत अन्य ने शीघ्र परिणाम घोषित ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी