पालिका के लिए सिरदर्द बना अतिक्रमण

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 05:55 PM (IST)
पालिका के लिए सिरदर्द बना अतिक्रमण

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : नगर क्षेत्र में अतिक्रमण कर नगर पालिका की जगहों पर कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए गए हैं। लिहाजा नगर पालिका की शह पर फला फूला यह अतिक्रमण अब नगर पालिका के लिए भी सिरदर्द बनने लगा है।

नगर क्षेत्र में खाली जगह, सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर अपनी दुकान डालने वाले लोगों पर नगर पालिका शुरूआत से ही मेहरबान बनी रही। लिहाजा नगर क्षेत्र में ज्यादातर खाली पड़े हिस्सों में देखते ही देखते बड़ी संख्या में अवैध दुकानें, खोखे और अस्थाई टेंट सज गए। ऐसे में नगर पालिका की सड़कें तो सिमट गई, साथ ही आम लोगों के पैदल चलने वाले रास्ते भी अतिक्रमण भी भेंट चढ़ गए। अतिक्रमणकारियों पर नगर पालिका ने बीते सालों तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं की लिहाजा अतिक्रमणकारियों को खूब फलने फूलने का मौका मिल गया। बीते साल नई नगर पालिका के गठन के बाद उम्मीद जगने लगी थी कि अतिक्रमण को हटाने पर कोई ठोस पहल हो सकेगी। लेकिन साल भर से भी ज्यादा समय तक नई चुनी गई नगर पालिका भी अतिक्रमण पर पूरी तरह से खामोश रही। अब जब नगर पालिका को अतिक्रमण हटाने की सुध आई है तो अतिक्रमण कर बैठे लोग अपनी अवैध दुकानें हटाने को तैयार नहीं है। बीते दिन जब नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण जमाए लोगों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए तो अतिक्रमण जमाए लोगों ने भी पालिका को करारा जवाब दिया। लिहाजा पालिका कर्मियों को बैरंग होकर लौटना पड़ा। बीते मंगलवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने रामलीला मैदान में गन्ने की मशीन की आड़ में लगे टेंटों को हटाने के निर्देश मशीन संचालकों को दिए। एक व्यक्ति ने अपना टेंट हटाना शुरू कर दिया, लेकिन अन्य तीन टेंट अभी भी रामलीला मैदान में जस के तस खड़े है। यही हाल नगर क्षेत्र के अन्य हिस्सों के भी हैं।

------------

'नगर पालिका अतिक्रमणकारियों को हटाने में कोई ढील नहीं बरतेगी, जिन लोगों के अवैध कब्जे है उन्हें हटाने का काम लगातार चल रहा है, जहां दिक्कतें आएंगी पालिका उसे सुलझा देगी।'

जयेंद्री राणा, अध्यक्ष, नगर पालिका उत्तरकाशी।

chat bot
आपका साथी