स्कूल भवन में दरार, छात्र फरार

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 05:44 PM (IST)
स्कूल भवन में दरार, छात्र फरार

संवाद सूत्र, नौगांव : प्राथमिक विद्यालय पमाड़ी इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहा है। विद्यालय भवन की छत उखड़ गई है। जगह-जगह दरार पड़ने से हल्की बारिश होने पर भी बच्चे स्कूल से नौ-दो ग्यारह हो जाते हैं। भवन की स्थिति को देखकर अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं।

विकास खंड नौगांव ये 25 किमी दूर प्राथमिक विद्यालय पमाड़ी बेहद जर्जर हालत में है। बीते दो साल से विद्यालय भवन की दीवारों में दरारें पड़ी हैं। हालत यह है, कि ये दीवारें कभी ढ़हकर गिर सकती हैं। छत से लटक रही टीन शीट कभी भी हादसे का सबब बन सकती हैं। यही वजह है कि विद्यालय में पढ़ने वाले 32 बच्चों की जान हर समय खतरे में रहती है। अधिकांश समय तो स्कूल की कक्षाएं इसी भवन के बाहर खुले में संचालित की जाती हैं, लेकिन बरसात के दिनों में एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष में ही पांचों कक्षाओं का संचालन करना पड़ता है। वहीं बच्चों के खेलने और धूप और बारिश से बचने के लिये इस भवन के भीतर जाने में स्कूल प्रबंधन की भी सांसें अटकी रहती हैं। इस स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में हर समय दुर्घटना का भय बना हुआ है। ग्रामीण रमेश इंद्रवाण ने बताया कि इस भवन के जीर्णोद्धार की कई बार मांग भी की जा चुकी है, लेकिन इसकी ओर ओर कोई ध्यान हीं दिया जा रहा है। जीर्णशीर्ण विद्यालय भवन में अध्यापक भी जानजोखिम में डालकर बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं, पर सरकार ओर शिक्षा विभाग है कि अभिभावकों की सुनता ही नहीं है। इसी कारण हल्की बारिश होने पर भी छात्र-छात्राएं स्कूल जाने से कतराते हैं। इस बारे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रताप राणा ने बताया कि विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार को शिक्षा विभाग से मांग की गई है, इस संबंध में जल्द ही कुछ कार्यवाही होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी