उत्तरकाशी व टिहरी में भूकंप के झटके

उत्तरकाशी और टिहरी जनपद में देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र टिहरी जिले का थत्यूड़ में था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2015 12:36 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2015 12:38 PM (IST)
उत्तरकाशी व टिहरी में भूकंप के झटके

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी और टिहरी जनपद में देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र टिहरी जिले का थत्यूड़ में था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई।
मंगलवार की आधी रात के बाद करीब दो बजकर तीन मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए तो हड़बड़ाकर घरों से बाहर निकल गए। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि झटका मामूली था, पर लोगों ने महसूस किया। कहीं कोई नुकसान की खबर नहीं है।
उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से जोन चार व पांच में है। वर्ष 1991 में उत्तरकाशी जिला विनाशकारी भूकंप झेल चुका है। उस दौरान 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। तब हजारों मकान ध्वस्त हो गए थे। उस दौरान सात सौ लोगों की मौत हो गई थी और दो हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
पढ़ें- दरभंगा के स्कूल में भूकंप के भय से भगदड़, दर्जनों बच्चे घायल

chat bot
आपका साथी