गर्भवतियों का जल्द किया जाए पंजीकरण

उत्तरकाशी चिकित्सा विभाग एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला सभागार में आशा व आंगनबाड़ी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 04:49 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 04:49 PM (IST)
गर्भवतियों का जल्द  किया जाए पंजीकरण
गर्भवतियों का जल्द किया जाए पंजीकरण

उत्तरकाशी : चिकित्सा विभाग एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला सभागार में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्राओं की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जनपद में घटते ¨लगानुपात पर ¨चता व्यक्त करते सुधार लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता से कहा कि वे संजीदगी से पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए गर्भवती महिलाओं का गर्भधारण के प्रारंभिक अवस्था से ही अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही नियमित गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकत्राओं से गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत पंजीकृत कर नियमित ट्रेक करते हुए संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित करें। ताकि मृत्यु दर कम की जा सके। उन्होंने आशाओं को चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगले तीन माह बाद फिर ¨लगानुपात की समीक्षा की जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विनोद नौटियाल, डॉ. सुजाता ¨सह, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी सुभाष चंद्रा मौजूद थे। (संस)

chat bot
आपका साथी