डुंडा तहसीलदार के वेतन रोकने के निर्देश

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : जिलासभागार में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 10:33 PM (IST)
डुंडा तहसीलदार के वेतन रोकने के निर्देश
डुंडा तहसीलदार के वेतन रोकने के निर्देश

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : जिलासभागार में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। इसमें जिलाधिकारी ने वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर अपर जिलाधिकारी को तहसीलदार का वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी के उपस्थित न होने पर स्पष्टीकरण लेने निर्देश दिए। जबकि राजगढ़ी क्षेत्र में तैनात आबकारी निरीक्षक को अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने विभिन्न ब्लॉकों के उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पटवारियों को निर्देशित करें कि अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत वन पंचायत सरपंच, ग्राम प्रहरी एवं पीटीसी को अपने अधीनस्थ रखते हुए क्षेत्र में संबंधित गतिविधियों की दैनिक रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने आबकारी विभाग के समीक्षा के दौरान आबकारी अधिकारी से जनपद में चलाए जा रहे खाली बोतल संग्रहण अभियान के तहत जनपद से बाहर भेजे गये खाली बोतलों की जानकारी ली, जिस पर संबंधित अधिकारियों ने अबतक जनपद में 5 लाख 83 हजार बोतल पहुंचने की बात कही है। दनमें से 2 लाख 71 हजार खाली बोतल को संकलित कराकर जनपद से बाहर भेजा गया है। आवास विकास के समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील मोरी एवं चिन्यालीसौड में निर्माण कार्य अवशेष रहने पर नाराजगी जताई। उन्होंने मोरी एवं चिन्यालीसौड़ के निर्माण कार्य के फोटो सहित रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश ओसी कलक्ट्रेट को दिया। जिला पंचायत के समीक्षा के दौरान यमुनोत्री रूट में सफाई व्यवस्था ठीक न रखने पर उन्होंने नाराजगी जताई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, ओसी कलेक्ट्रेट अनुराग आर्य, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र ¨सह नेगी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी