डीएलएड प्रशिक्षित महिलाओं ने शिक्षा मंत्री को डाक से भेजी राखी

डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षित महिला बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को राखी भेजी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 06:11 AM (IST)
डीएलएड प्रशिक्षित महिलाओं ने शिक्षा मंत्री को डाक से भेजी राखी
डीएलएड प्रशिक्षित महिलाओं ने शिक्षा मंत्री को डाक से भेजी राखी

उत्तरकाशी : डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षित महिला बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री अरविद पांडे को भारतीय डाक सेवा के जरिये राखी भेजी। उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय से दर्जनों महिला बेरोजगार इस कार्यक्रम में शामिल हुई। रखी की शुभकामनाओं के साथ शिक्षा मंत्री से मांग की गई है कि डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों को नियुक्ति प्रदान की जाए। गौरतलब है कि उत्तराखंड डायट डीएलएड बैच वर्ष 2017-19 के प्रशिक्षितों का प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने पर डीएलएड प्रशिक्षित अलग-अलग माध्यम से अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं। प्रशिक्षितों का कहना है कि सरकार की उदासीनता के कारण अभी तक सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया नहीं हो सकती है।

chat bot
आपका साथी