गुब्बारे के साथ भरी सपनों की उड़ान

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : सपनों की उड़ान कार्यक्रम के जिलास्तरीय आयोजन में जिले के सुदूर इलाकों से आए

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 06:15 PM (IST)
गुब्बारे के साथ भरी सपनों की उड़ान

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : सपनों की उड़ान कार्यक्रम के जिलास्तरीय आयोजन में जिले के सुदूर इलाकों से आए बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर लगे स्टॉलों से बच्चों को शिक्षा से जुड़ी रोचक जानकारियां भी दी गई।

शुक्रवार को राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में सर्व शिक्षा अभियान, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सपनों की उड़ान के जिलास्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि बच्चों में सृजनात्मकता होना बेहद जरूरी है। सपनों की उड़ान कार्यक्रम के बारे में बताते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी लीलाधर व्यास ने बताया कि सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत पहले न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता के बाद ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई जिसमें अव्वल रहे छात्र जिला स्तर पर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूरे जिले के बच्चों को एक दूसरे की सृजनात्मकता को देखने का भी मौका मिला है और उनके सोचने का विस्तार भी बढ़ा है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में बच्चों को वह व्यवस्था नहीं मिल पाती जो बाहरी इलाकों में बच्चों को मिल रही है। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इससे पहले उद्घाटन कार्यक्रम में बच्चों के साथ विधायक, जिलाधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष जयेंद्री राणा ने भी सपनों की उड़ान संकेत के रूप में गुब्बारे आसमान में उड़ाए। वहीं इस मौके पर विक्रम साराभाई केंद्र की ओर से भी सांकेतिक रॉकेट प्रक्षेपित किए गए। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राय साहब यादव, एसबीएमए के परियोजना प्रबंधक गोपाल थपलियाल, ब्लॉक प्रमुख डुंडा कनकपाल परमार, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रमोद पैन्यूली, संजय सेमवाल, गणेश बलोनी समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी