बेमौसमी बारिश से किसानों के चेहरों पर मायूसी

संवाद सूत्र नौगांव बीते तीन दिन जिले के विभिन्न ब्लॉकों में हुई बेमौसम की बारिश से किसानों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 04:27 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:29 AM (IST)
बेमौसमी बारिश से किसानों के चेहरों पर मायूसी
बेमौसमी बारिश से किसानों के चेहरों पर मायूसी

संवाद सूत्र नौगांव : बीते तीन दिन जिले के विभिन्न ब्लॉकों में हुई बेमौसम की बारिश से किसानों के सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है। कई सालों बाद बगीचों में अच्छी बर्फबारी से सेब के पेड़ फूलों से लकदक भरे थे, अचानक मौसम में बदलाव हुआ और बारिश के साथ हल्की ओले गिरने के कारण किसानों की सेब की फसल को नुकसान हुआ है। बेमौसमी बारिश के कारण हिमरोल, कफनोल, ठोलिका, कलोगी, धारी, तियां, संगोली, बजलाड़ी आदि गांवो के किसानों की इसकी मार झेलनी पड़ रही है। इन किसानों की बागवानी 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर है। इस समय सेब के पौधे फूलों से लदे हुए हैं, मगर मौसम की मार ने सब चौपट कर दिया।

क्षेत्र के काश्तकार भरत सिंह राणा, जयेंद्र सिंह राणा ने कृषि बीमा कम्पनी को सर्वे कराकर किसानों की हुई क्षति का उचित मुआवजा देने की मांग की है। काश्तकारों ने कहा कि पहले भी लोगों ने इस कम्पनी से सेब का बीमा करवाया था, मगर कम्पनी ने किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया। काश्तकार पंडित जयेन्द्र सिंह राणा, नैनसिंह राणा, चंद्रमोहन पंवार, ने प्रशासन से इसका सर्वे कराने तथा उचित कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी