बच्चों का सर्वागीण विकास जरूरी

उत्तरकाशी : भटवाड़ी ब्लॉक के सरस्वती शिशु मंदिर मनेरी में शैक्षिक उन्नयन के तहत अभिभावक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 06:13 PM (IST)
बच्चों का सर्वागीण विकास जरूरी
बच्चों का सर्वागीण विकास जरूरी

उत्तरकाशी : भटवाड़ी ब्लॉक के सरस्वती शिशु मंदिर मनेरी में शैक्षिक उन्नयन के तहत अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में स्कूल की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और अभिभावकों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। स्कूल प्रबंधक नागेंद्र चौहान ने बताया कि एक बच्चे की प्रथम पाठशाला उसका परिवार होता है। बच्चे को पहला संस्कार उसके माता-पिता और परिवार से ही मिलता है। परिवार बच्चे को जैसी सीख देता है, बच्चा उसे अपने जीवन में ग्रहण कर उसी प्रकार आचरण करता है। ठीक उसी प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर भी बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ ही अच्छा व्यवहार करना सीखते हैं। इस व्यवहार और शिक्षा को ऐसे ही निरंतर प्रगतिशील बनाए रखना सरस्वती शिशु मंदिर का लक्ष्य है। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सेमवाल, पूरण ¨सह राणा, केशवानंद भट्ट आदि मौजूद थे। (संस)

chat bot
आपका साथी