शिविर में लोगों ने दर्ज की शिकायतें

पुरोला तहसील पुरोला में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय बहुउद्देशीय जनकल्याण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 05:27 PM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2019 05:27 PM (IST)
शिविर में लोगों ने  दर्ज की शिकायतें
शिविर में लोगों ने दर्ज की शिकायतें

पुरोला : तहसील पुरोला में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय बहुउद्देशीय जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दो दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का निवारण शिविर में ही कर दिया गया।

शुक्रवार को तहसील परिसर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में समाजकल्याण, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, नगर पंचायत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि विभागों ने प्रतिभाग कर शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन के 14, विधवा पेंशन के तीन, विकलांग चार, किसान तीन, तीलू रौतेली के लिए एक आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से कागजी औपचारिकताओं के साथ वृद्धावस्था के आठ, विकलांग चार, किसान पांच, सीबीएस खाते 12 आवेदकों के समाज कल्याण विभाग ने निस्तारित कर किए। शिविर में सहायक समाजकल्याण अधिकारी गोपाल राणा, सुनील रावत, प्रकाश भंडारी, राजस्व निरीक्षक उपेंद्र राणा,शिवकुमार सिंह चौहान, शांति भंडारी, सुमित्रा, देवेंद्री, चरण शाह, दिनेश खत्री, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे। (संसू)

chat bot
आपका साथी