टूटे पुल की जगह वैली ब्रिज तैयार

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 09:46 PM (IST)
टूटे पुल की जगह वैली ब्रिज तैयार

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : कमद मोटर मार्ग पर ध्वस्त हुए पुल की जगह लोनिवि ने नया वैली ब्रिज तैयार कर दिया। सोमवार को संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने इस पुल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

बीते माह 27 जून को डुंडा प्रखंड में कमद मोटर मार्ग पर ट्रक व जेसीबी मशीन के लोड से भेटियारा गांव के समीप पुल टूट गया था। इस कारण क्षेत्र के दस गांवों के लिए वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी। लोनिवि ने पुराने पुल को हटाकर 25 मीटर स्पान का नया पुल तैयार कर दिया। सोमवार को क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव विजय पाल सिंह सजवाण ने विभाग के प्रयास और स्थानीय लोगों के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपदाग्रस्त जनपद में विभिन्न तरह की समस्याएं हैं, जिन पर वे पूरी तरह निगाह रखे हुये हैं। उन्होंने कहा कि कमद मोटर मार्ग से जल्द ही अयांरखाल होते हुये टिहरी जनपद के बूढ़ाकेदार पहुंचा जा सकेगा। जो चारधाम यात्रा के लिहाज से भी महत्व पूर्ण मोटर मार्ग साबित होगा। इसके बाद उन्होंने धौंतरी में आइटीआइ भवन के लिए चयनित स्थल का जायजा भी लिया। इस दौरान धौंतरी, भेटियारा, कमद, बागी, कुमारकोट आदि गांवों के लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। इस मौके पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप बिष्ट, शीशपाल पोखरियाल, द्वारिका भट्ट, जमुना प्रसाद, बिहारीलाल भट्ट, विक्रम सिंह, बुद्धि सिंह, रतन सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी