ब्लॉक प्रमुख ने ईई को सौंपा ज्ञापन

डंपिग जोन में सुरक्षात्मक कार्य नहीं होने पर नौगांव ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार ने हाईवे अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:14 AM (IST)
ब्लॉक प्रमुख ने ईई  को सौंपा ज्ञापन
ब्लॉक प्रमुख ने ईई को सौंपा ज्ञापन

नौगांव : डंपिग जोन में सुरक्षात्मक कार्य नहीं होने पर नौगांव ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बड़कोट खंड के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडेय को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने 20 जुलाई को ब्लॉक सभागार में संबंधित विभाग और गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर एक बैठक आयोजित करने की मांग की है।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि धरासू से यमुनोत्री-फूलचट्टी तक ऑलवेदर रोड चौड़ीकरण कार्य जेएसबी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से किया जा रहा है। लेकिन, निर्माण एजेंसी की ओर से सभी डंपिग जोन का मानक के अनुसार सुरक्षात्मक कार्य नहीं किया है, जिससे सभी डंपिंग जोन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। डंपिग जोन के आसपास ही नौगांव ब्लॉक के किसानों की हजारों एकड़ सिंचित भूमि है। कहा कि आने वाली बारिश में डंपिग जोन क्षतिग्रस्त हो सकता है, जिससे यमुनाघाटी के हजारों एकड़ सिचित कृषि भूमि का भी बहने का खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने विभागीय अधिकारी से इस ओर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। (संसू)

chat bot
आपका साथी