गंगा उत्सव पर निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता उत्तरकाशी राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 07:15 PM (IST)
गंगा उत्सव पर निकाली जागरूकता रैली
गंगा उत्सव पर निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल ने राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज में गंगा उत्सव जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर क्षेत्र की ओर रवाना किया। उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओंको गंगा की स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाई।

कीर्ति इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केंद्र के नगर क्षेत्र में शारीरिक दूरी के तहत जन-जन को संकल्प लेना है, गंगा को स्वच्छ बनाना है, गंगा को बचना है प्रदूषण को भगाना है। आदि जागरूकता संबधी नारे लगाकर आमजन मानस को जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल ने कहा कि गंगा की निर्मलता, अविरलता को बनाये रखने में हम सभी का बहुमूल्य योगदान होना चाहिए। गंगा घाटों के आस-पास गंदगी मुक्त वातावरण बनाये रखने में सभी नैतिक जिम्मेदारी से कार्य करें व औरों को भी गंगा की स्वच्छता बनाये रखने के लिये विभिन्न माध्यमों से जानकारी प्रदान करें।

कोविड 19 को लेकर जागरूकता जगाई

स्वच्छता रैली में छात्र-छात्राओं ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर पम्पलेटों के माध्यम से सामाजिक दूरी, मास्क की अनिवार्यता, नियमित साबुन से हाथ धोने आदि को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी नगर क्षेत्र के लोगों को दी गई तथा अध्यापकों ने मास्क वितरण भी किए।

इस मौके पर परियोजना निदेशक संजय सिंह, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह नेगी, आकाश जोशी, मुख्य शिक्षाधिकारी बीपी सेमल्टी, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, प्रधानाचार्य कीर्ति इंटर कॉलेज बिजेन्द्र सिंह राणा, स्वजल पर्यावरणविद् प्रताप मटूड़ा, मंगल सिंह पंवार स्काउट नोडल अधिकारी, ओम प्रकाश भट्ट, विजय लक्ष्मी रावत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी