निरंकारी मिशन सेवा दल ने चलाया स्वच्छता अभियान

बड़कोट निरंकारी मिशन के बाबा हरदेव महाराज की स्मृति में नगरपालिका बड़कोट परिसर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:08 PM (IST)
निरंकारी मिशन सेवा दल ने चलाया स्वच्छता अभियान
निरंकारी मिशन सेवा दल ने चलाया स्वच्छता अभियान

बड़कोट : निरंकारी मिशन के बाबा हरदेव महाराज की स्मृति में नगरपालिका बड़कोट परिसर में सेवा दलों ने पौधरोपण किया। इसके साथ ही सेवा दलों ने आयुर्वेदिक अस्पताल बड़कोट परिसर में सफाई अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया। मिशन के सेवा दल जगदीश भारती ने बताया कि सेवादल के भाई, बहिन बाबा की स्मृति में रेलवे स्टेशन और अस्पताल परिसर में पौधरोपण और सफाई अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। जिसके चलते बड़कोट, उत्तरकाशी शाखा 1614 यूनिट में भी सेवा दलों की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर शाखामुखी सोबेंद्र सिंह रावत, ओम प्रकाश, बुद्धलाल शाह, हरिलाल, राजजगदीश भारती, पीडी कौशिक आदि रहे। (संसू)

chat bot
आपका साथी