डीएम ने एडीओ समाज कल्याण का वेतन रोका

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने समाज कल्याण विभाग के पेंशनरो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Apr 2018 06:16 PM (IST) Updated:Sat, 21 Apr 2018 06:16 PM (IST)
डीएम ने एडीओ समाज कल्याण का वेतन रोका
डीएम ने एडीओ समाज कल्याण का वेतन रोका

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने समाज कल्याण विभाग के पेंशनरों के आधार सी¨डग में हीलाहवाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित विभाग के भटवाड़ी, मोरी, डुंडा और नौगांव ब्लॉक के एडीओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए। भटवाड़ी ब्लॉक के एडीओ पर सरकारी योजनाओं को गंभीरता से न लेने व लापरवाही बरतने के मामले में जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रवृष्टि देने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए।

शनिवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि वृद्धजनों एवं जरुरतमंदों को पेंशन और सहायता समय पर दिया जाना उनकी प्राथमिकता है। यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी की लापरवाही से कोई लाभार्थी योजना से वंचित होता है तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 0 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली ग्रांट पेंशन योजना को ग्राम स्वराज अभियान में जोड़ें, जिससे आयोजित होने वाले शिविरों में 18 वर्ष से कम उम्र के दिव्यांग को योजना का लाभ मिल सके। बैठक में प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी एमएस तोमर, अपर चिकित्साधिकारी आरएस रावत, सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल ¨सह राणा, छात्रावास अधीक्षक आकाश द्वीप, एसएल पैन्यूली, केएस रावत, नंदराम सेमवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी