पालिका विस्तार के विरोध में जनांदोलन शुरू

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: नगर पालिका विस्तारीकरण के विरोध में 16 गांवों के ग्रामीणों ने उत्तरकाशी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 01:00 AM (IST)
पालिका विस्तार के विरोध में जनांदोलन शुरू
पालिका विस्तार के विरोध में जनांदोलन शुरू

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: नगर पालिका विस्तारीकरण के विरोध में 16 गांवों के ग्रामीणों ने उत्तरकाशी शहर में जुलूस निकाला। इसके बाद जुलूस कलक्ट्रेट पहुंचा जहां ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सरकार नगरपालिका बाड़ाहाट के विस्तारीकरण का शासनादेश निरस्त नहीं करती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा तथा ग्रामीण भूखहड़ताल व जेल भरो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

सोमवार को डांग, कोटियाल गांव, गणेशपुर, जसपुर, मांडो, बडे़थी, मातली, नेताला, बसूंगा, जोशियाड़ा, लदाड़ी, कांसेण गांव के ग्रामीण कालीकमली धर्मशाला में एकत्र हुए। जहां से ग्रामीणों का विशाल जुलूस कलक्ट्रेट पहुंचा। नगर पालिका के विस्तारीकरण से 16 गांवों को बाहर रखने के लिए ग्रामीणों ने नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कई सवाल उठाएं। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव को बिना सहमति और बिना जनसुनवायी के शामिल किए गए हैं। ऐसे में लोकतंत्र की प्रथम इकाई गांव को पालिका में शामिल कर उसे समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार जब स्मार्ट सिटी बना रही है तो स्मार्ट गांव क्यों नहीं बना सकती है। लेकिन, हमारे जनप्रतिनिधि और सरकार का ध्यान ग्रामीणों की ओर नहीं बल्कि भू-माफिया और शराब माफिया को बढ़ावा देने की ओर है। डांग गांव के अभिषेक जगूड़ी ने कहा कि भारत गांव का देश है। बाड़ाहाट नगर पालिका की स्थिति यह है कि इनके पास कूड़ा डालने के लिए भी स्थान नहीं है, कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। गणेशपुर की प्रधान पुष्पा चौहान ने कहा कि किसी भी हाल में वे गांव को नगर पालिका में शामिल नहीं होने देंगे। इस जनांदोलन को इसी तरह का जन सहयोग चाहिए। डांग गांव के ग्रामीण नागेन्द्र जगूड़ी ने कहा कि कलक्ट्रेट परिसर में यह धरना प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा जब तक सरकार ने गांव विरोधी शासनादेश निरस्त नहीं किया। लदाड़ी की प्रधान वीना पंवार, कोटियाल गांव के प्रधान सुनील गुसांई, जसपुर गांव के प्रधान बबीता नौटियाल, नेताला के प्रधान जगदंबा प्रसाद, मांडो गांव की प्रधान रजनी देवी, बसूंगा की प्रधान नीता बिष्ट, मातली प्रधान चन्द्रकला, बडेथी के प्रधान बबिता परमार, डांग की प्रधान प्रधान रजनी देवी नाथ सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

जनांदोलन में राजनीति करने वालों को लगाई फटकार

उत्तरकाशी : सोमवार को कलक्ट्रेट में नगर पालिका बाड़ाहाट के विस्तार के विरोध में ग्रामीणों के विशाल जुलूस देखकर कांग्रेस के जिला संयोजक मनमोहन शाह व कुछ अन्य कांग्रेस नेता भी अचानक शामिल हुए। कलक्ट्रेट में जब ग्रामीण महिलाएं परिसर में बैठी तो कांग्रेसी प्रदेश सरकार तथा शहरी विकास मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। आंदोलन करने वाले ग्रामीणों को यह नागवार गुजरा। माइक संभालते ही ग्रामीणों ने राजनीति करने वाले कांग्रेसी नेताओं को फटकार लगाई तथा दलगत राजनीति के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि राजनीतिक दलों के नेताओं पर उनका विश्वास नहीं है। ग्रामीणों का यह आंदोलन किसी पार्टी की सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि उस सिस्टम में खिलाफ है जो गांव को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं। कांग्रेसी नेताओं को अपनी स्थिति खराब होते देख धरना स्थल से खिसकना पड़ा।--------

chat bot
आपका साथी