सीरगा के 75 परिवारों को सात माह से नहीं मिला राशन

पुरोला: मोरी ब्लॉक के सुदूरवर्ती सीरगा गांव के 75 परिवारों को सात माह से राशन नहीं मिला पाया है। ग्

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 06:46 PM (IST)
सीरगा के 75 परिवारों को सात माह से  नहीं मिला राशन

पुरोला: मोरी ब्लॉक के सुदूरवर्ती सीरगा गांव के 75 परिवारों को सात माह से राशन नहीं मिला पाया है। ग्रामीणों ने सीएम व डीएम को शिकायती पत्र भेजा। साथ ही 15 दिन के भीतर राशन नहीं बंटने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

ज्ञापन में कहा कि सीरगा गांव में कुल 112 परिवार हैं, जिनका मुख्य साधन आलू, राजमा उत्पादन व भेड़ पालन है। जबकि लोग चावल व गेहूं के लिए सरकारी खाद्यान की दुकानों पर निर्भर है। आरोप है कि गल्ला विक्रेता की लापरवाही से 75 परिवारों के आधारकार्ड लिंक नहीं हो पाए हैं। इससे अप्रैल से राशन नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके हिस्से के खाद्यान को सस्ता गल्ला विक्रेता ने जखोल में बेच दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जखोल, नैटवाड, मोरी व पुरोला से महंगे दाम पर गेहूं और चावल खरीदना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान उजला देवी, जयवीर ¨सह, सैदर ¨सह, रणवीर ¨सह, गिलासी देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी