विद्युत उत्पादन ठप करने की चेतावनी

संवाद सूत्र, चिन्यालीसौड़: उत्तराखंड जल विद्युत निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लंबित समस्याओं

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 06:39 PM (IST)
विद्युत उत्पादन ठप करने की चेतावनी

संवाद सूत्र, चिन्यालीसौड़: उत्तराखंड जल विद्युत निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लंबित समस्याओं का समाधान न होने पर चिन्यालीसौड़ डीजीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। मांगों का निस्तारण न होने पर अधिकारी कर्मचारियों ने नौ अक्टूबर से धरासू पावर हाउस को ठप करने की चेतावनी दी।

शनिवार को उत्तराखंड जल विद्युत निगम अधिकारी व कर्मचारियों ने चिन्यालीसौड़ स्थित डीजीएम कार्यालय के सामने एकत्र हुए। जहां अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद एक बैठक भी आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि धरासू पावर हाउस में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों वर्ष 2006 से ग्रेड वेतन 4600 देने और ईपीएफ से जीपीएफ व्यवस्था लागू की जाए। कर्मचारियों ने कहा कि 14 सूत्रीय मांगों को अगर जल्द ही पूरा नहीं किया जाता है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। कर्मचारी-अधिकारी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 7 अक्टूबर से परियोजना कार्यालयों में धरना प्रदर्शन, 8 अक्टूबर को मुख्यालय में धरना प्रदर्शन, 9 अक्टूबर की रात से धरासू पावर हाउस में विद्युत उत्पादन ठप करेंगे। मौके पर संतोष कुमार, विवेक ग्रोवर, शलभ सहसरान ,पीपी गोस्वामी, विनोद चौधरी, विशन, संदीप, आशीष, प्रदीप बागड़ी, रोहित, देवेन्द्र चौहान, प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी