रात में बोट संचालन ठप करने की चेतावनी

संवाद सूत्र, चिन्यालीसौड़ : देवीसौड़ पुल के झील में समा जाने के बाद गमरी और दिचली पट्टी के प्रभावित ग्

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 05:23 PM (IST)
रात में बोट संचालन ठप करने की चेतावनी

संवाद सूत्र, चिन्यालीसौड़ : देवीसौड़ पुल के झील में समा जाने के बाद गमरी और दिचली पट्टी के प्रभावित ग्रामीणों की आवाजाही के लिए टीएचडीसी ने दो मोटर बोट लगाई हैं, लेकिन बोट संचालन स्थल पर लाइट की व्यवस्था नहीं है। अव्यवस्थाओं के चलते बोट ऑपरेटरों ने रात्रि के समय बोट संचालन ठप करने की बात कही है। वहीं एम्बुलेंस बोट के न होने से भी स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दिचली और गमरी पट्टी के 40 गांव को चिन्यालीसौड़ बाजार से जोड़ने वाला देवीसौड़ का पुल शुक्रवार की रात को झील में डूब गया। पुल के झील में समा जाने के बाद टीएचडीसी ने प्रभावितों के आने-जाने के लिए 40 और 60 सीटर दो बोट लगाई हैं। मोटर बोट संचालन स्थल देवीसौड़ के निकट झील में भारी मात्रा में सड़ी गली लकड़ियां और कचरा जमा है जिसके कारण झील में बोट संचालन में दिक्कत आ रही है। रात आठ नौ बजे तक आने-जाने वाले लोगों के लिए तथा आपातकाल में बीमार और प्रसव पीड़ित महिलाओं के लिए बोट संचालित करनी पड़ती है। ऐसे में लाइट की व्यवस्था न होने से ऑपरेटरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आपरेटर दिनेश रमोला, मनीष ने शीघ्र लकड़ियां न हटाने और लाइट व्यवस्था न होने की स्थिति में रात को बोट का संचालन बंद करने की बात कही। ब्लाक प्रमुख बिजेन्द्र रावत, भाजपा के जिला अध्यक्ष रामसुंदर नौटियाल, धर्मानंद बिजल्वाण, बलबीर ¨सह चौहान ने स्थानीय प्रशासन व टीएचडीसी के अधिकारियों से रात के समय लाइट की व्यवस्था करने और झील में जमा लकड़ियों को हटाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी