श्रमिकों को दी अधिकारों की जानकारी

उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ स्थित यूजेवीएनएल धरासू पावर हाउस के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के

By Edited By: Publish:Thu, 28 Apr 2016 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2016 08:29 PM (IST)
श्रमिकों को दी अधिकारों की जानकारी

उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ स्थित यूजेवीएनएल धरासू पावर हाउस के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में श्रमिकों को कार्य के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई।

विश्व स्वास्थ्य दिवस व सुरक्षा दिवस पर आयोजित शिविर में पीएलवी हरीश थपलियाल ने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करने के लिये किसी के यहां कार्य करता है और उस कार्य के उपलक्ष्य में उसे जो धन मिलता है, वह मजदूरी कहलाती है। मजदूरी के दौरान यदि कोई दुर्घटना होती है तो संस्था के मालिक का नैतिक दायित्व होता है कि मजदूर का इलाज कराए तथा उसकी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उसे अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराए। इस मौके पर डुंडा के एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि प्रत्येक श्रमिक चाहे पुरुष हो या महिला दोनों को हमारे संविधान में बराबरी का अधिकार दिया गया है। निश्चय ही बराबरी से केवल सामाजिक सामान्य व्यवहार ही नहीं है बल्कि मजदूरी देने में भी बराबरी रखना जरूरी है। शिविर में जल विद्युत निगम के उप महाप्रबंधक ब्रिज भूषण, एसओ धरासू रविन्द्र यादव के अलावा श्रमिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी