बैठक में अधिकारियों के न पहुंचने पर जताया रोष

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ बीडीसी बैठक में शिक्षा, बिजली, पेयजल समेत कई समस्याओं पर चर्चा

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 01:00 AM (IST)
बैठक में अधिकारियों के न पहुंचने पर जताया रोष

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ बीडीसी बैठक में शिक्षा, बिजली, पेयजल समेत कई समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान कई विभागों के अधिकारियों के न पहुंचने पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की।

गुरुवार को चिन्यालीसौड़ सभागार में ब्लाक प्रमुख विजेन्द्र ¨सह रावत की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक संपन्न हुई। बैठक में मनरेगा के तहत नौ करोड़ की लागत से बनने वाली विकास योजना की जानकारी जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आठ हजार लोगों का बीमा कराने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में विजेन्द्र ¨सह रावत ने गैलाड़ी से भड़कोट मोटर मार्ग के निर्माण एवं भड़कोट से बादसी मोटर के चौड़ी करण का मुद्दा उठाया। जसपुर ग्राम प्रधान राकेश लाल एवं बादसी ग्राम प्रधान कविता नौटियाल ने क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों को ठीक करने की मांग उठाई। हालांकि ऊर्जा निगम के अधिकारियों के सदन में उपस्थित न होने से इस पर सदन में चर्चा नहीं हो पाई है। विकास खंड में शिक्षा व्यवस्थाओं को लेकर ग्राम प्रधान नत्थी ¨सह भंडारी ने जानकारी मांगी। ब्लाक शिक्षा अधिकारी बेसिक अनिता द्विवेदी ने बताया कि ब्लाक में चार प्राथमिक विद्यालय व एक जूनियर हाईस्कूल शून्य छात्र संख्या के कारण बंद कर दिए गए हैं। जनप्रतिनिधियों ने इस पर असंतोष जताया। जिला पंचायत सदस्य जोगेन्द्र रावत ने विश्व बैंक की वित्त पोषित जोगत मोटर मार्ग पर निर्मित कार्यो की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। उन्होंने इस संबंध में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कनिष्ठ उपप्रमुख मीना पंवार, भीम दास, पूनम रमोला, विजय लाल, गुड्डी देवी, जयवीर ¨सह राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी