योग प्रशिक्षितों ने की नियुक्ति की मांग

उत्तरकाशी : बुधवार को योग प्रशिक्षित बेरोजगारों ने नियुक्त की मांग को लेकर बैठक की। इसमें योग प्रशिक

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 08:04 PM (IST)
योग प्रशिक्षितों ने की नियुक्ति की मांग

उत्तरकाशी : बुधवार को योग प्रशिक्षित बेरोजगारों ने नियुक्त की मांग को लेकर बैठक की। इसमें योग प्रशिक्षितों ने शीघ्र नियुक्ति न किए जाने पर आंदोलन की रणनीति भी बनाई है। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर फरवरी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू न करने पर जनवरी से प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

हनुमान मंदिर में आयोजित योग प्रशिक्षित बेरोजगारों की बैठक प्रशिक्षितों ने प्रदेश सरकार पर बेरोजगारों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कई बार आंदोलन किए तथा नियुक्त की मांग को सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए। लेकिन, प्रदेश सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। संगठन के जिलाध्यक्ष नरेश भट्ट ने कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार एक ओर योग महोत्सव की तैयारियां कराने जा रही है तो दूसरी ओर योग प्रशिक्षितों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होंगे। इस मौके पर महेश उनियाल, इंद्रेश, तनुजा, ममता, मीना शाह, सविता चौहान, नरेन्द्र पंवार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी